Wednesday, October 15, 2025

जनहित

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 493 पदों पर निकाली भर्ती

  • उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 493 पदों पर निकाली भर्ती

उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए एक और खुशखबरी है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने दो भर्ती विज्ञापनों के द्वारा कुल 493 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं .

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति में पुलिस विभाग के अंतर्गत उप निरीक्षक दरोगा के 65 पद और उप निरीक्षक दरोगा अभिसूचना के 43 पद गुल्मनायक पुरुष पीएसी और आईआरबी के 89 पद और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 24 पद कुल 221 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की है इसके अलावा पुलिस दूरसंचार विभाग के मुख्य आरक्षी के 272 रिक्त पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 221 रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन 8 जनवरी से शुरू किए जाएंगे जब के अंतिम तिथि 21 फरवरी रखी गई है.

वहीं दूसरी तरफ पुलिस दूरसंचार विभाग के अंतर्गत मुख्य आरक्षी के 272 रिक्त पदों के लिए 10 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे और 23 फरवरी तक आवेदन किए जाएंगे कुल 493 पदों की इस भर्ती के लिए राज्य सरकार ने अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के लिए पूरी छूट दी है।

About The Author