Friday, October 17, 2025

समाचार

उत्तराखंड: जन्माष्टमी का कल अवकाश रद्द, अब 19 को होगी सार्वजनिक छुट्टी

उत्तराखंड:श्री कृष्ण जन्माष्टमी का अवकाश राज्य सरकार ने अब 19 अगस्त को निर्धारित कर दिया है। इससे पूर्व राज्य के तमाम स्कूलों एवं सरकारी कार्यालयों में जन्माष्टमी 18 अगस्त का अवकाश घोषित किया गया था जिसमें आज संशोधित करते हुए सार्वजनिक अवकाश का दिन अब 19 अगस्त निर्धारित किया गया है।

उत्तराखंड शासन द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार कहा गया है कि हिंदू पंचांग के अनुसार जन्माष्टमी का त्योहार 19 अगस्त को मनाए जाने की सूचना मिली है ऐसी स्थिति में जन्माष्टमी का त्योहार 18 अगस्त की जगह 19 अगस्त को मनाया जाएगा।

रात इस आदेश के आने के साथ ही तमाम स्कूलों एवं दूसरे शैक्षिक संस्थानों में 18 अगस्त की श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सार्वजनिक छुट्टी को रद्द कर नियमित तौर पर कार्य पर आने के आदेश विभाग अध्यक्ष द्वारा जारी किए जा रहे हैं या दूसरे माध्यमों से सूचित किया जा रहा है।

About The Author