राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में आज दिनांक 2 अक्टूबर 2022 को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी।

जिसमें महाविद्यालय के सभी कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

मुख्य अतिथि के रुप में नैनबाग पुलिस चौकी प्रभारी श्री बलबीर सिंह रावत जी ने युवा पीढ़ी को नशे के प्रति सतर्क किया उन्होंने बताया कि क्षेत्रवासियों को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहना चाहिए किसी भी प्रकार का नशा नुकसानदायक होता है ।

जैसे-जैसे समाज का विकास हो रहा है वैसे-वैसे नशे के नए-नए स्वरूप सामने आ रहे हैं जिनसे निपटना बहुत जरूरी हो गया है।

उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वह अपने क्षेत्र में गांव में या आसपास में नशे के प्रयोग को रोकने में भूमिका निभाएं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया एवं महाविद्यालय के स्वच्छक/चौकीदार श्री मोहनलाल को शॉल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। प्राचार्य छात्र छात्राओं को अपने जीवन में महात्मा गांधी के आदर्शों को उतारने के लिए प्रेरित किया प्राचार्य ने बताया कि महात्मा गांधी अपने पुस्तक ‘सत्य के साथ मेरे प्रयोग’ में किस प्रकार से अनेक गलतियों के बावजूद जीवन की ऊंचाइयों तक पहुंचने की बात महात्मा गांधी ने की है ।

महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिनेश चंद्र ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला तथा बताया कि जीवन में सत्य और सादगी तथा अहिंसा के द्वारा हम समाज को एक संदेश दे सकते हैं जो विकास के लिए सहयोगी होगा। कार्यक्रम का आयोजन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.मधु बाला जुवाँठा द्वारा किया गया।

डॉ. मधु बाला जुवाँठा ने मंच संचालन करते हुए सभी को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया तथा छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में प्रत्येक दिन उपस्थित होने हेतु प्रेरित किया। डॉ. जुवाँठा ने इस कार्यक्रम में नशे के खिलाफ छात्रों में एकजुट होने के लिए प्रेरित करते हुये छात्रों के द्वारा नशा मुक्ति अभियान पर आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में उपस्थित छात्रों को प्रोत्साहित किया ।

विजेता छात्र-छात्राओं में निकीता कैन्त्यूरा बी.ए.प्रथम वर्ष प्रथम स्थान,सध्यां रावत बी.ए. प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान,अनुज बी.ए.प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।कार्यक्रम के समापन एवं धन्यवाद में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. परमानन्द चौहान ने मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय के समस्त कर्मचारियों को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के बताएं संदेश को जीवन में उतारने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ब्रीश कुमार डॉ.संदीप कुमार,डॉ. दिनेश चंद्र,श्री विनोद कुमार,श्री दिनेश सिंह पवार,श्री भुवन चंद डिमरी,श्री सुशील चंद्र कुकरेती, श्री अनिल सिंह,श्री मोहनलाल, श्रीमती रीना आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महत्वपूर्ण योगदान दिया।