राजकीय महाविद्यालय पाबौ में दिनांक 31.12.2022 को सांस्कृतिक समिति की ओर से नव वर्ष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी और साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा भी कार्यक्रम में प्रस्तुतियों के साथ प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम सरस्वती वंदना से हुई जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सत्य प्रकाश शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया| तत्पश्चात स्वागत गीत द्वारा महाविद्यालय में कार्यक्रमों किस श्रंखला आरंभ की गई।

कार्यक्रम में बी.ए.प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं शिवानी, अर्पिता,हिमांशी तथा सुभाषिनी द्वारा गढ़वाली लोक नृत्य पर प्रस्तुति दी गई और साथ ही बी.ए.द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं साक्षी, दुर्गा ,सानिया, मनोज द्वारा सामूहिक लोकगीत प्रस्तुत किए गए ।

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की समारोह डॉ सुनीता चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.रजनी बाला, डॉ.तनुजा रावत,डॉ.अनिल शाह, डॉ.सुनीता चौहान,डॉ.सौरभ सिंह, डॉ.जयप्रकाश पंवार, डॉ.कैलाश चंद्र भट्ट तथा डॉ.सरिता द्वारा भी कविता पाठ, भजन, गजल एवं गीत प्रस्तुत किए गए ।

About The Author