हरिद्वार: छोटी बहन से कहासुनी होने पर नाबालिग बड़ी बहन ने किसी पदार्थ का सेवन कर लिया , तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
किशोरी की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया है। घटना जनपद के भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है।
जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के सरठेड़ी शाहजहांपुर गांव निवासी अशोक कुमार की बहन की छोटी बहन से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद किशोरी ने किसी पदार्थ का सेवन कर लिया।
संदिग्ध पदार्थ का सेवन करने के बाद किशोरी की हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में परिजन किशोरी को एक निजी अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने किशोरी की हालत को गंभीर देखते हुए उसे सहारनपुर के लिए रैफर कर दिया।
बताया गया कि सहारनपुर ले जाते समय रास्ते मे किशोरी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


More Stories
पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार जी की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर गोष्ठी का आयोजन
जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में कैरियर मार्गदर्शन एवं परामर्श सत्र का आयोजन
राजकीय कला कन्या महाविद्यालय में भरत नाट्यम नृत्यांगना रमा की नृत्य प्रस्तुति का आयोजन