वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में  आज प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर आर एस गंगवार के दिशा निर्देशन में एवं नमामि गंगे कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ आर पी बडोनी के द्वारा 3 दिवसीय जन जागरूकता अभियान यमुना स्वच्छता, गंगा शपथ एवं जन जागरूकता रैली के साथ संपन्न हुआ ।

नमामि गंगे कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद बडोनी द्वारा बताया गया कि तीन दिवसीय जन जागरूकता अभियान नमामि गंगे नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा थीम पर चलाया जा रहा है,

जिसके अंतर्गत दिनांक 7 एवं 8 फरवरी को महाविद्यालय मुख्य परिसर में स्वच्छता अभियान एवं पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया। जिसमे समस्त छात्र छात्राओं को जैव विविधता एवं जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत में समझाया गया।

महाविद्यालय व्यवसायिक परिसर में, बी एड विभाग, योग विभाग एवं बीबीए विभाग के संयुक्त तत्वाधान में समस्त छात्र छात्राओं के द्वारा जन- जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें प्रभारी प्राचार्य द्वारा बताया गया कि नमामि गंगे का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में किया गया

इसके अंतर्गत गंगा नदी को व्यापक रूप से साफ और संरक्षित करने के प्रयासों को एकीकृत करने की योजना है। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी द्वारा समस्त छात्र एवं छात्राओं को गंगा शपथ करायी गयी एवं तत्पश्चात् यमुना तट बैराज तक रैली का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बी एड विभाग से 50 छात्र छात्राओं जिसमें निखिल, आर्यन, नूपुर, कोमल, कनक, शिवानी,उषा, रीना, रीमा, अदिति आदि उपस्थित रहे।, बी बी ए विभाग से 30 छात्र छात्राओं जिसमें करन, अक्षिता, उमेजा, फहद,अंशुल,आरुज, अभिषेक आदि उपस्थित रहे।एवं योग विभाग से 25 छात्र-छात्राओं जिसमें मयंक वर्मा, प्रद्युमन, साक्षी, अर्चना, नमिता, पृथ्वी एवं ऋषिका आदि उपस्थित रहे। महाविद्यालय छात्रसंघ से अध्यक्ष लक्ष्मी, सचिव राहुल तोमर, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि तुषार, एवं अमित शर्मा, भावना, काजल, अमीषा उपस्थित रहे। प्राध्यापक वर्ग में महाविद्यालय मुख्यशास्ता डॉक्टर राखी डिमरी, एनएसएस वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश मोहन नौटियाल, मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी, रोवर लीडर डॉ विनोद रावत, बी एड विभागाध्यक्ष डॉ रुचि बहुखंडी, डॉ कविता, डॉ प्रिंसी, श्री जनार्दन नौगाई, श्री विमल डबराल, योग विभाग से विभागाध्यक्ष श्री अमित नेगी, श्रीमती पूजा, श्री अनुज जोशी, कर्मचारी वर्ग में आवेश एवं नरेंद्र आदि उपस्थित रहे।