वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफ जी आर सेमवाल की उपस्थिति में कल 16-4-2023 को एन सी सी के कैडेटों द्वारा पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत पृथ्वी सप्ताह दिवस मनाया गया।
इसमें यमुना नदी के आसपास सफाई अभियान चलाया गया। यमुना नदी के पास शांति धाम के अंतर्गत नदी में सफाई के माध्यम से जनजागरुकता अभियान भी चलाया गया। स्वच्छता अभियान के तहत कूड़ा इकट्ठा कर जन जागरण सेवी संस्था के संयोजक श्री सुबोध गोयल और श्री आकाश जैन को सुपुर्द किया गया।
प्राचार्य द्वारा एन सी सी कैडेट्स के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई एवं तथा बताया गया कि समाज में एन सी सी के माध्यम से अनुशासन,समर्पण,निष्ठा,देशप्रेम का जो संदेश पहुँच रहा है उससे समस्त जनमानस को प्रेरणा लेनी चाहिए । महाविद्यालय में एन सी सी का कार्य हमेशा से ही प्रेरणादायक रहा है।
इस अवसर पर सीएचएम कुलदीप, एनसीसी अधिकारी डॉ अमित कुमार गुप्ता और सीनियर अंडर ऑफिसर सोनिया भंडारी, नेहा तोमर, अंडर ऑफिसर सूरज, पारुल इत्यादि कैडेट उपस्थित रहे।