उत्तराखण्ड: राज्य के कई जिलों में 19 अप्रैल को भारी से बहुत भारी बरसात होने का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने एक बार फिर कहा है कि राज्य के पिथौरागढ़. बागेश्वर. चमोली. उत्तरकाशी तथा रुद्रप्रयाग जनपदों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

साथ ही राज्य के जनपदों में कई कई गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा ओलावृष्टि होने की संभावना है।

मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं तेज झोकेदार हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चल सकती है।

मौसम विभाग ने 20 अप्रैल तक जारी मौसम पूर्वानुमान में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की है साथ ही राज्य के जनपदों में झोकेदार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा चलने की संभावना है।

18 और 20 अप्रैल को येलो अलर्ट के तहत चेतावनी जारी करते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि कहीं कहीं बिजली गिरने से जान माल की हानि हो सकती है साथ ही ओलावृष्टि वृक्षारोपण .बागबानी और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा सकता है।

तेज हवाओं से कच्चे मकानों के गिरने की भी संभावना है तथा बाहर खड़े होने वाले वाहनो के भी क्षतिग्रस्त होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग ने 17 अप्रैल को भी उत्तरकाशी.चमोली .रुद्रप्रयाग.बागेश्वर. तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कही कही बहुत हल्की वर्षा होने की बात कही है ।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से हल्की बारिश/आंधी चलने की संभावना जताई है।

राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। देहरादून में आसमान आंशिक रूप से साफ से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है और शाम/रात के समय कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बादल छाए रहने की संभावना है। देहरादून में आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: लगभग 37 डिग्री सेल्सियस और 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।