- ” जो करेगा नशा उसकी होगी दुर्दशा”
आज राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठी बेरी( हरिद्वार)में “नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान ” के अंतर्गत एक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली एंटी ड्रग समिति की संयोजक डॉ सुनीता बिष्ट के दिशा निर्देशन में निकाली गई।
जिसमें छात्र-छात्राओं ने नशे के विरोध में “जिसके मुंह में होगा गुटखा उसके मुंह में होगा पुटका” “जन-जन का यही संदेश नशा मुक्त हो अपना देश ” “जो करेगा नशा उसकी होगी दुर्दशा “जैसे नारों के माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया।
इस अवसर पर डॉ अरविंद वर्मा , डॉ लक्ष्मी मनराल, श्री शशिधर उनियाल, श्री कुलदीप, श्री सूरज ,श्रीमती पूनम एवं हिमानी ,सोनू ,आरती ,सौरभ ,गुलफाम पार्वती, काजल, पूजा, ईशा, संदीप, अंशु ,प्रियंका, दिव्या, प्रिया, मिथिलेश ,सपना ,आंचल ,सुरभि , मनीषा अन्नू मंझली, साक्षी ,सुरभि ,सपना, मिथिले,शस्वाति ,शिवानी आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


More Stories
मतदाता सूची में पात्र नागरिकों के नाम अनिवार्यत रूप से जोड़े जाएँ- अरविन्द सिसोदिया
गजा : पंचायत प्रतिनिधियों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण का बारातघर में शुभारंभ
कोटद्वार ‘मुक्कों का महाकुंभ’: रिंग में युवा मुक्केबाजों के शौर्य और प्रहार से हुआ 8वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का उदय