आज दिनांक 22 जुलाई 2023 को राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में नशा मुक्ति अभियान के तहत छात्र-छात्राओं द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई ।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने कहा कि नशा हमारे समाज के लिए अभिशाप है जिससे समाज को मुक्त करने के लिए छात्रों छात्राओं का जागरूक होना आवश्यक है, इसी संदेश के साथ नशा मुक्ति हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।
एंटी ड्रग क्लब के संयोजक डॉ अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि युवा पीढ़ी को ग्रसित करता नशा जागरूकता के द्वारा ही रोका जा सकता है, साथ ही उन्होंने नशे को आज से ही छोड़कर समाज के मुख्यधारा में आने पर बल दिया।
इस अवसर पर लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने नशे के खिलाफ हस्ताक्षर किए और शपथ ली।
इस अवसर पर डॉ प्रमोद कुमार, डॉ रजनी, डॉ बृजेश चौहान, डॉ विनीत कुमार, डॉ कुलदीप, डॉआलोक, डॉ कृष्णा डबराल, डॉ दीपक, डॉ खुशपाल, डॉ आराधना, डॉ मोनिका, डॉ कपिल सेमवाल, स्वर्ण सिंह गुलेरिया, संगीता थपलियाल आदि उपस्थित रहे।