राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में छात्राओं के लिए चल रहे छह दिवसीय कार्यशाला के चौथे दिन महाविद्यालय की छात्राओं को व्यवसायिक नैतिकता के बारे में बताया गया।
नांदी महिंद्रा फाउंडेशन के बैनर तले चल रहे प्रशिक्षण कार्यशाला के चौथे दिन गुरुवार को छात्राओं को सामान्य-वार्तालाप कौशल, प्रश्नोत्तरी कौशल, व्यवसायिक प्रश्न समझना एवं उसका उत्तर देने की कला, आलोचनात्मक कौशल विकसित करना तथा फोन कॉल पर बात करने का कौशल आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
नांदी महिंद्रा फाउंडेशन की प्रशिक्षिका रेनू शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इंटरव्यू आदि में रोजगार पाने के लिए छात्राओं को प्रश्नों को समझने तथा फिर उसका उत्तर देने की कला को प्रयोगात्मक प्रशिक्षण के द्वारा छात्राओं को सिखाया गया है।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ अराधना सिंह, छात्रा – कशक नौटियाल,रवीना, आशिका, कंचन, सोनाली, नैनसा आदि मौजूद रहे।
More Stories
अंतर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी कब्बडी क्लस्टर प्रतियोगिता में हरिद्वार पुलिस का दमदार प्रदर्शन, बनी विजेता
हरिद्वार बीएचईएल कर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 और 11 में पार्श्व प्रवेश 2026 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई