October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कोटा में दीपयज्ञ में सैकड़ों दीपकों से चन्द्रयान 3 बनाया ….

गुरु नानक हाउसिंग सोसायटी कोटा में शिव पंचायत प्राण प्रतिष्ठा समारोह 23 से 25 तक होगा जिसमें आज दीप यज्ञ के अनर्गत गायत्री परिवार के यज्ञाचार्य देवेंद्र सक्सेना संगीता सक्सेना के निर्देशन में सैकड़ों दीपकों से चंद्रयान -3 बना कर सोसायटी वासियों ने दीप दान किया। लगभग डेढ़ घंटे दीप यज्ञ गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संरक्षण में ।

IMG_20230824_083853

इस अवसर पर गिरिराज गुप्ता दीपक वैष्णव सत्यनारायण राठौर ने सभी का हार्दिक आभार प्रकट किया ।

गुरु नानक हाउसिंग सोसायटी कोटा में शिव पंचायत प्राण प्रतिष्ठा समारोह कलश यात्रा के साथ आरंभ

मुख्य अतिथि युवा नेता श्री अमित धारीवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया

अमित धारीवाल ने कन्याओ के सिर पर कलश धारण कराये पूजन में मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर हेमा सरस्वती जी के संरक्षण में

पंडित जयंत वैष्णव के मार्गदर्शन में जलाधिवास पूजन हुआ ।

इस अवसर पर गायिका ब्रांड एम्बेसेडर आस्था सक्सेना , पार्षद प्रतिनिधि रचना दीपक शर्मा ,महिला जिला अध्यक्ष सेवा दल रजिया बानो व उपाध्यक्ष विमला मीणा आचार्य जयंत वैष्णव बिल्डर परमजीत सिंह एवं सैनिक के सदस्य उपस्थित थे।

About The Author