शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, टिहरी गढ़वाल मे प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार सिंह के अध्यक्षता मे नव प्रवेशित छात्र-छात्राओ के उन्नयन हेतु अभिविन्यास उन्मुखीकरण (दीक्षारम्भ) कार्यक्रम का आयोजन डॉ० आराधना बंधनी, संयोजक एन०ई०पी०- 2020 के दिशा-निर्देशन मे किया गया।
छात्र-छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ० सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की जीवन मे शिक्षा का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। किसी भी देश के विकास मे शिक्षा, शिक्षक और वहां के शिक्षित लोगों का बहुत बड़ा योगदान होता है। शिक्षा के माध्यम से ही व्यक्ति को जीवन के उद्देश्यों, अपने कर्त्तव्यों अधिकारो, धर्म, मानवता इत्यादि का सही बोध होता है।
इस दौरान डॉ० अजय कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर-गणित, डॉ० आराधना बंधानी असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र, श्रीमती सीमा असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी, डॉ० प्रमोद सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल, डॉ० बिशन लाल असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान, डॉ० नेपाल सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल, डॉ० भरत गिरी गोसाई असिस्टेंट प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान, डॉ० राकेश रतूड़ी असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विज्ञान, डॉ० बबीता बंटवाण असिस्टेंट प्रोफेसर जंतु विज्ञान, डॉ० छत्र सिंह कठायत असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान, डॉ० अनुपम रावत असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र ने नई शिक्षा नीति के तहत छात्र-छात्राओं को अपने विषय तथा उसकी उपयोगिता, पाठ्यक्रम, परीक्षा पद्धति, मूल्यांकन, क्रेडिट सिस्टम, महाविद्यालय के महत्वपूर्ण समितियो इत्यादि के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम का संचालन डॉ० आराधना बंधानी ने किया। आज के इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।