आज दिनांक 5 सितंबर 2023 को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय पाबौ, पौड़ी गढ़वाल में शिक्षक दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० सत्य प्रकाश शर्मा द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। प्राचार्य महोदय ने छात्र-छात्राओं को डॉ० राधाकृष्णन के जीवन में घटित घटनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की और यह आशा की कि प्रत्येक छात्र गुरु- शिष्य की इस परंपरा को बनाए रखेगा साथ ही अपने गुरुजनों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का प्रयास करेगा।

महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम इस अवसर पर प्रस्तुत किए गए। प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं मुस्कान और आशिका ने डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। प्रथम सेमेस्टर की ही छात्राओं क्रमशः रबीना, भूमिका और निशा द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी गई, द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा साक्षी द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर मनमोहक गीत प्रस्तुत किया गया।

शिक्षा शास्त्र के प्राध्यापक डॉ० सौरभ सिंह द्वारा शिक्षक दिवस मनाए जाने के पीछे उद्देश्य को छात्रों के सम्मुख रखा गया।

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की छात्राओं साक्षी रावत और स्नेहा भंडारी द्वारा तथा कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति और समिति की संयोजिका डॉक्टर सुनीता चौहान द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण, कर्मचारी गण और बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author