आज दिनांक 16.09.2023 को ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय , देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल के एण्टी ड्रग्स सेल के द्वारा जागरूकता के सन्दर्भ में गोष्ठी का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर , देवप्रयाग में किया गया ।
एण्टी ड्रग्स के नोडल अधिकारी डॉ ॰ मो० आदिल कुरैशी ,असि० प्रो०. राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग ने छात्र-छात्राओं को एण्टी ड्रग्स से सम्बन्धित अनेक प्रकार की जानकारियां दी जिसमें ड्रग्स क्या हैं, ड्रग्स का एडिक्शन क्या होता है और ड्रग्स एब्यूस के बारे में विस्तार से समझाया गया ।
डॉ० मो० इलियास , असि० प्रो० ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय , देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल ने छात्र-छात्राओं को चेताया कि नशे की लत नहीं लगनी चाहिए।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ० प्रियंका, सरस्वती विद्या मंदिर के प्राधानाचार्य श्री नीरज ध्यानी, अध्यापक एवं समस्त छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे ।


More Stories
विहिप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही बर्बर जिहादी हिंसा पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की हस्तक्षेप की मांग–बजरंग दल का व्यापक आक्रोश प्रदर्शन
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में हुआ स्व० इंद्रमणि बडोनीजी की 100वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन
हरिद्वार: सरकारी भूमि पर कथित रूप से अवैध कॉलोनी निर्माण का लगाया आरोप