राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा में छात्र संघ चुनाव (2023-24), उत्तराखंड शासन एवं श्री देव सुमन विश्वविद्यालय उत्तराखंड द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार आज दिनांक 7 नवंबर 2023 को छात्र संघ चुनाव शान्तिपूर्ण ढंग से निर्विरोध संपन्न हुआ।

अपराहन 2 बजे महाविद्यालय के सभागार कक्ष में प्राचार्य महोदय डॉ० अजय कुमार सिंह ने छात्र संघ पदाधिकारीयों को शपथ दिलाई एवं शुभकामनाएं दी।

Img 20231107 Wa0016

निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सीमा ने निर्विरोध निर्वाचन छात्र संघ पदाधिकारियों की घोषणा की, जिसमें अध्यक्ष पद पर श्री रोहित नेगी S/O श्री जगवीर सिहं नेगी , बी0ए0 तृतीय वर्ष के छात्र को विजयी घोषित किया गया, तथा वि0वि0 प्रतिनिधि पद पर कु0 हिमाशी पंवार D/O श्री विजय सिंह पंवार बी0ए0 प्रथम सेमेस्टर की छात्रा को विजयी घोषित किया, साथ ही महाविद्यलय द्वारा नामांकित 06 कार्यकारिणी पदो पर श्री नितिन रावत S/O श्री जितेन्द्र सिंह रावत बी0एस-सी0 तृतीय सेमेस्टर, कु0 प्रमिला D/O श्री प्रेम लाल एम0ए0 तृतीय सेमेस्टर, कु0 निकिता D/O श्री खांपा लाल बी0ए0 तृतीय वर्ष कु0 निकिता D/O श्री अनिल कुमार बी0ए0 तृतीय वर्ष, कु0 अनीषा शाह D/O श्री सुन्दर लाल बी0ए0 प्रथम सेमेस्टर, कु0 कोमल D/O श्री बिरेन्द्र सिह रावत बी0ए0 प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओ को महाविद्यालय के विभाग/समितियो द्वारा नामित किया गया।

Img 20231107 Wa0017

इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्री राहुल राणा (बुगा) ने नवनिर्वाचित छात्र संघ का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि महाविद्यालय के उन्नयन एवं विकास में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं पूर्व छात्र संघ के पदाधिकारी मिलकर कार्य करेंगे जिससे कि महाविद्यालय का चौमुखी विकास हो सके।

इस शपथ कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्राएं मौजूद रहे।