November 1, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर में एक दिवसीय षटकर्म कार्यशाला का आयोजन

Img 20231108 Wa0025(1)

प ल मो शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें फ्लो आर्ट योग स्टूडियों जापान के 20 सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

जापान से आए हुए योग साधकों का स्वागत परिसर के प्राचार्य प्रो0 एम. एस रावत एवम योग समन्वयक प्रो वी के गुप्ता जी के द्वारा किया किया ।

इस कार्यशाला के अवसर पर विश्विद्यालय के कुलपति प्रो एन के जोशी ने योग विभाग को बधाई संदेश प्रेषित करते हुए भारत एवम जापान के मध्य सौहार्द पूर्ण वातावरण निर्मित करने वाली कार्यशाला बताया।

इस अवसर योग प्रदर्शन के साथ, संस्कृति नृत्य एवम शतक्रमों का अभ्यास दिखाया गया जिससे स्मात जापानी योग साधक प्रश्नचित्त नजर आए।

इस कार्यशाला में समस्त योग उपाधि धारकों के साथ चीफ प्रॉक्टर धर्मेंद्र तिवाड़ी, सीमा बेनवाल, वी एम बहुगुणा एवम योग विज्ञान विभाग के समस्त योग प्रवक्ता डा0 जयप्रकाश कंसवाल, चंद्रेश्वरी नेगी, वीना रयाल, और हिमानी नौटियाल उपस्थित रहे।

About The Author