आज दिनांक 23/12/2023 को ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में प्राचार्य प्रो. प्रीती कुमारी की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

मतदाता जागरूकता समिति की सदस्य डॉ. सोनिया ने छात्र -छात्राओं को मतदान के बारे में बताया कि मतदाता जागरूक होगा तभी अच्छे प्रशासक चुने जा सकते हैं। उन्होंने 18 साल से ऊपर के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वे मतदाता कार्ड बनाएं एवं मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।

इस अवसर पर जागरूकता रैली भी अयोजित की गई जिसमें छात्र-छात्राएं और प्राध्यापक डॉ अर्चना धपवाल, डॉ रंजू उनियाल,डॉ लीना, डॉ सृजना राणा, डॉ प्रियंका, डॉ दिनेश कुमार, डॉ सुबोध एवं डॉ रश्मि आदि मौजूद रहे।

About The Author