राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी में राजनीति विज्ञान विभाग एवं चुनावी साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में मतदान का महत्व विषय पर कार्यशाला का आयोजन ।
आज राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी में राजनीति विज्ञान विभाग एवं चुनावी साक्षरता क्लब (ELC) के संयुक्त तत्त्वावधान में “मतदान का महत्व” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक एवं ईएलसी के संयोजक श्री विनीत कुमार ने बताया कि विश्व के अंदर भारत एकमात्र ऐसा देश है जिसने आजाद होते ही सभी अपने सभी नागरिकों को मत देने का अधिकार दिया। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है जिसमें 97 करोड़ मतदाता है,लेकिन हम मत देने में आज भी पिछड़े हुए हैं।
pकार्यशाला में भाषण प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, और पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा रूपा, द्वितीय स्थान बीए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा विजयलक्ष्मी एवं तृतीय स्थान बी एस सी द्वितीय सेम की छात्रा कुमारी शालिनी ने प्राप्त किया।
गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी ए द्वितीय सेम के छात्र विकास ने, द्वितीय स्थान बी ए चतुर्थ सेम की छात्रा सुभाषिनी ने एवं तृतीय स्थान बी एस सी द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा शालिनी ने प्राप्त किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीएससी द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा ज्योति ने, द्वितीय स्थान बी ए द्वितीय
सेमेस्टर की छात्रा आस्था ने एवं तृतीय स्थान बी ए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा रूपा ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के आदरणीय प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी जी ने बताया कि मतदान करना हम सबके लिए अति आवश्यक है और सभी को मत देने अवश्य जाना चाहिए। इसलिए आप सभी को अपने आसपास के सभी नागरिकों को मतदान के लिए जागरुक करना बहुत जरूरी है।
कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री बृजेश चौहान, कृष्णा डबराल, डॉ0आराधना सिंह, डॉ0अशोक कुमार अग्रवाल, श्री आलोक बिजल्वान, श्री दीपक धर्मशक्तु, डॉ0 मोनिका असवाल एवं श्री कुलदीप उपस्थित रहे।
भाषण,पोस्टर एवं गायन प्रतियोगिता में अंकिता,कैलाश, शालिनी, आशिका पंवार,कामिनी डबराल, शिवानी, दुर्गेश, अंशिका राणा, सुमन राणा, बिंदु, अंजलि, अमीषा, साक्षी, गौरव, सृष्टि आदि ने प्रतिभाग किया।