आज दिनांक 20 मार्च 2024 को इन्दर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में अभिभावक शिक्षक संघ का गठन किया गया ।
कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह जी की अध्यक्षता एवं अभिभावक शिक्षक संघ समिति के संयोजक डॉ. बी आर. भद्री के मार्गदर्शन में संम्पन्न किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ. बी आर. भद्री जी द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ए. एन. सिंह जी व उपस्थित सभी अभिभावकों तथा महाविद्यालय के प्राध्यापकों व कर्मचारियों का स्वागत किया गया।
ततपश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य जी की अनुमति से अभिभावक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों /अभिभावकों से उनके नामो की मांग की गई।
अभिभावक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का चयन होने के पश्चात चयनित सभी पदाधिकारियों कों बधाई दी गई।अभिभावक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों में संरक्षक पद पर प्राचार्य प्रो. ए. एन सिंह जी, अध्यक्ष पद पर शीशपाल खरोला, उपाध्यक्ष पद पर श्री लक्षमण सिंह कैंतुरा, कोषाध्यक्ष पद पर श्री श्याम दास, सचिव पद पर डॉ. बी आर. भद्री, उपमंत्री पद पर श्रीमती रेशमा देवी, सलाहकार के रूप में डॉ. राजेश शुक्ला एवं श्री धर्मा लाल जी का सर्वसम्मति से चयन किया गया।
अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए एन सिंह जी ने अभिभावक शिक्षक संघ के नव नियुक्त पदाधिकारीयों को बधाई दी एवं महाविद्यालय के विकास व समस्याओं से संबंधित कई विषयों पर विस्तृत चर्चा की, जिनमें से मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं – महाविद्यालय में भूमि दानदाताओं से संबंधित जानकारी प्राप्त करने तथा शेष भूमि की रजिस्ट्री कराए जाने हेतु सम्बंधित को पत्र प्रेषित करना।
महाविद्यालय मे बी.एस.सी. तथा एम.ए. की कक्षाओं के संचालन हेतु शासन स्तर पर प्रयास करना।
महाविद्यालय के पुस्तों के पुनर्निर्माण एवं मरम्मत कार्य करवाने हेतु आवश्यक प्रयास करना। मुख्य मार्ग से महाविद्यालय की ओर आने वाले मार्ग में महाविद्यालय प्रवेश द्वार का निर्माण करवाने हेतु माननीय विधायक घनसाली से मांग करना।
महाविद्यालय में बाउंड्री वॉल ना होने के परिणामस्वरूप सुरक्षा एवं संरक्षण में आने वाली समस्याओं पर चर्चा करना।
महाविद्यालय में आयोजित होने वाले विभिन्न बैठकों में अभिभावकों की कम उपस्थिति पर संघ द्वारा ध्यान केंद्रित किया जाना। महाविद्यालय की प्रमुख समस्याओं तथा महाविद्यालय में भविष्य में होने वाली विकास की योजना एवं गतिविधियों के सफल संचालन में अभिभावक शिक्षक संघ तथा अभिभावकों से मार्गदर्शन एवं सुझाव प्राप्त करना आदि प्रमुख प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया।
अंत मे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ए.एन. सिंह जी ने बैठक में उपस्थित सभी अभिभावकों तथा अभिभावक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को अपना कीमती समय इस बैठक में देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री शीशपाल खरोला, सहित उपाध्यक्ष श्री लक्षमण सिंह कैंतुरा, कोषाध्यक्ष श्री श्याम दास, सचिव डॉ. बी आर. भद्री, उपमंत्री श्रीमती रेशमा देवी, सलाहकार डॉ. राजेश शुक्ला एवं श्री धर्मा लाल, व अन्य अभिभावक श्री राजेंद्र सिंह राणा, श्रीमती कुसुम देवी, श्री केशर सिंह आदि उपस्थित रहे l इनके अतरिक्त महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. एस पी भट्ट, डॉ.बी.आर.भद्री , डॉ. अनुरोध प्रभाकर , डॉ. संतोषी , कर्मचारी श्रीमती कुसुम,श्री राजेन्द्र सिंह, श्री राजपाल,श्री गंभीर सिंह व अन्य उपस्थित रहे।