ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आज दिनाँक 20.3.24 को आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा में प्रतियोगिताएँ आयोजित।

महाविद्यालय के नमामि गंगे समिति के सदस्य डॉ प्रतीक गोयल, डॉ सोनिया एवं डॉ प्रियंका द्वारा महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में गोला फेंक, भाला फेंक, चक्का फेंक, शतरंज, कैरम एवं 100 मीटर दौड़ की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई।

इसमें छात्र/छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया ।

गोला फेंक में प्रथम स्थान अरविंद (M.A. द्वितीय सेम), द्वितीय स्थान साहिल (B.Sc. द्वितीय सेम) एवं आकाश (B.Sc. द्वितीय सेम) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

चक्का फेंक में प्रथम स्थान अरविंद (M.A. द्वितीय सेम), द्वितीय सौरभ (B.Sc. थर्ड ईयर) एवं साहिल (B.Sc. चतुर्थ सेम) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

भाला फेंक में प्रथम स्थान आकाश नेगी (B.Sc. सेम ), द्वितीय शेखर रावत (B.A. थर्ड ईयर) एवं अरविंद (M.A. द्वितीय सेम) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

100 मीटर दौड़ में ऋषभ नेगी (B.A. चतुर्थ सेम ), तुषार कुमार (B.Sc. द्वितीय सेम), आकाश (B.Sc. द्वितीय सेम) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कैरम में चाँदनी (बी.ए. द्वितीय सेम ) एवं ऋषभ (बी.ए. चतुर्थ सेम) ने बाज़ी मारी। शतरंज में ऋषभ कुमार (M.A. चतुर्थ सेम) विजेता रहे ।

खेल प्रतियोगिताओं के तहत हुई विभिन्न स्पर्द्धाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को 30.3.24 को आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ रंजू उनियाल , डॉ दिनेश सिंह नेगी, डॉ यतिन काला, डॉ रश्मि , श्री नरेंद्र, श्री बलूनी एवं श्री सूरज ने विशेष योगदान दिया ।