राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में वाणिज्य संकाय के तत्वाधान में तीन दिवसीय परिषदीय प्रतियोगिताऐं आयोजित की गयी।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉ0 विजय कुमार अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
परिषदीय कार्यक्रमों के विषय में जानकारी देते हुए वाणिज्य संकाय प्रभारी डॉ0 विनय देवलाल ने बताया कि महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के उद्देश्यों और प्रकाश डालते हुऐ कहा की प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास करना व छात्र-छात्राओं को उनकी प्रतिभा प्रदर्शन हेतु मंच प्रदान करना है ।
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभा करना चाहिए, प्रतिभागिता द्वारा उनके सीखने के परिणामो में सुधार होना निश्चित है तथा सर्वश्रेष्ठ की पहचान भी प्रतियोगिताओं के माध्यम से की जाती है ।
संकाय प्रभारी डॉ0 विनय देवलाल ने प्रतियोगिताओं के परिणामों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वाणिज्य संकाय की अंतर्गत कुल 16 प्रतियोगितायें संपन्न करवाई गई ।
प्रतियोगिताओं में पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रियंका बिश्ट- बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर अंजली रावत बी0काॅम0 तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर आकांक्षा बी0काॅम0 प्रथम वर्ष रहीं।
निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आकांक्षा बी0काॅम0 प्रथम वर्ष , द्वितीय स्थान पर अंजली रावत बी0काॅम0 तृतीय वर्ष ,तथा तृतीय स्थान पर प्रियंका बिष्ट – बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष रहीं।
स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रियंका बिष्ट- बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर अंजली रावत बी0काॅम0 तृतीय वर्ष तथा अंजली रावत बी0काॅम0 प्रथम वर्ष तृतीय स्थान पर रही।
एकल गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रोहित सिंह बी0काॅम0 तृतीय वर्ष द्वितीय स्थान पर अंजली रावत बी0काॅम0 तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर सपना गौड बी0काॅम0 प्रथम वर्ष रही।
एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रियंका बिष्ट- बी0काॅम0 द्वितीय वर्श, द्वितीय स्थान पर निकिता रावत- बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर साक्षी बेबनी बी0काॅम0 प्रथम वर्ष रही।
युगल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान . प्रियंका बिश्ट तथा निकिता रावत बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर आरूशी केश्टवाल बी0काॅम0 तृतीय वर्ष तथा साक्षी बेबनी बी0काॅम0 प्रथम वर्ष रहीं।
मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रियंका बिष्ट बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर अंजली रावत बी0काॅम0 तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर निकिता रावत बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष।
ऐपण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंजली रावत बी0काॅम0 तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर निकिता रावत बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष, तथा तृतीय स्थान पर प्रियंका बिष्ट बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष तथा आकांक्षा बी0काॅम0 प्रथम वर्ष रहीं।
काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंजली रावत बी0काॅम0 तृतीय वर्ष द्वितीय स्थान पर आरुषि केष्टवाल बी0काॅम0 तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर निकिता रावत बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष रही।
रील निर्माण-संदेशात्मक वीडियो आधारित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंजली रावत बी0काॅम0 तृतीय वर्ष , द्वितीय स्थान पर आरूषि केष्टवाल बी0काॅम0 तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर प्रज्जवल गैरोला बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष रहे।
रैंप वॉक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कंचन कण्डवाल- बी0काॅम0 प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान पर निकिता रावत बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर प्रियंका बिष्ट बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष रही।
पारंपरिक परिधान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रियंका बिश्ट- बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर निकिता रावत बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर आरुषि केष्टवाल बी0काॅम0 तृतीय वर्ष रही।
बेस्ट ऑफ द वेस्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रियंका बिष्ट बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर आकांक्षा बी0काॅम0 प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान पर अंजली रावत बी0काॅम0 तृतीय वर्ष रही।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर. सोनिया बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष , द्वितीय स्थान पर. अंजली रावत बी0काॅम0 तृतीय वर्ष व तृतीय स्थान पर प्रज्जवल गैरोला बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष रहे।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम – हिमांशु नौटियाल बी0काॅम0 प्रथम, द्वितीय अंजली रावत बी0काॅम0 तृतीय वर्ष तथा तृतीय – आरूषि केष्टवाल बी0काॅम0 तृतीय वर्ष रही।
हेयर स्टाईल प्रतियोगिता में प्रथम साक्षी बेबनी बी0काॅम0 प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर अंजली रावत बी0काॅम0 तृतीय वर्ष तृतीय स्थान पर आकांक्षा बी0काॅम0 प्रथम वर्ष एवं निकिता रावत बी0काॅम0 द्वितीय वर्ष रहें।
समस्त कार्यक्रम का संचालन सुश्री मनीषा सरवालिया द्वारा किया गया तथा निर्णायक की भूमिका में डॉ0 भोलानाथ, प्रोफेसर अरविंद सिंह, डॉ संदीप कुमार, डॉ0कपिल, डॉ0 उषा सिंह, सुश्री मनीषा सरवालिया, श्री गिरीश चंद्र, श्रीमती कुसुम देवी आदि रहे।