Thursday, October 16, 2025

समाचार

हरिद्वार: शिवसेना कर रही है उन्नति- देवेंद्र प्रजापति

Img 20240703 Wa0028

हरिद्वार, दिनांक 03-07-2024:  शिवसेना प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति जी द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए कुछ पदो पर नियुक्तियां की गई ।

जिसमें प्रदेश सचिव के पद पर परिवर्तन करते हुए महावीर गोसाई की जगह प्रदेश आचार्य को प्रदेश सचिव व योगेश धीमान को जिला हरिद्वार आईटी सचिव व सुरेंद्र नेगी को हरिद्वार जिला सचिव व शैलेंद्र कुमार को सुमन नगर ग्राम प्रमुख व अनिल प्रजापति को जिला उप प्रमुख हरिद्वार एवं अंजू देवी को नवोदय नगर महिला मोर्चा नगर प्रमुख के पद पर मनोनीत किया।

Img 20240703 184459

इन सभी पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र दिए गए प्रजापति ने सभी को उनके पद अनुसार उनके अधिकार क्षेत्र बताते हुए सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई दी एवं सभी से अपेक्षा की कि वह अपने-अपने क्षेत्र में बाला साहब के विचारों एवं राष्ट्र व समाज हित के कार्य कर साहेब के विचारों को अपने क्षेत्र के जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

इस अवसर पर बधाई देने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार सुल्कखन सिंह प्रदेश मुख्य कार्यालय सचिव सत्यवीर राठौर हरिद्वार जिला अध्यक्ष लाखन सिंह प्रदेश मुख्य सचिव धर्मेंद्र सिंह प्रदेश सचिव मुकेश उपाध्याय मुकेश राणा नेमचंद सैनी आदि पदाधिकारी व शिव सैनिक उपस्थित रहे।

About The Author