December 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

देहरादून: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को दूसरी बार मिला सेवा विस्तार, छह माह का मिला विस्तार

Img 20240928 Wa0150

देहरादून: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को दूसरी बार छह माह का सेवा विस्तार मिल गया है। केंद्र सरकार ने उनके सेवा विस्तार पर मुहर लगा दी है। एक अक्टूबर से 31 मार्च 25 तक उन्हें यह विस्तार मिला है।

केंद्र सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के अवर सचिव भूपेंद्र पाल सिंह की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं। राधा रतूड़ी 1988 बैच की आईएएस हैं। नियमों में छूट देते हुए उन्हें यह विस्तार दिया गया है। उल्लेखनीय है कि राधा रतूड़ी को इससे पहले मार्च में छह माह का सेवा विस्तार दिया गया था। 30 सितंबर को उनका यह विस्तार खत्म हो रहा है।

काफी लंबे समय से श्रीमती राधा रतूड़ी को फिर सेवा विस्तार देने की चर्चाएं थी। साथ ही अगर रतूड़ी को सेवा विस्तार नहीं मिलने पर वरिष्ठता सूची के हिसाब से अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को यह पद मिलने की चर्चाएं भी चल रही थी।

About The Author