राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में संविधान दिवस को धूमधाम से मनाया गया।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं राजनीति विज्ञान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया |इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मंजू कोगियाल ने किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ संपूर्ण महाविद्यालय परिवार को दिलाई और कहा कि प्रस्तावना में ही संपूर्ण संविधान समावेशित है इस प्रस्तावना के एक-2 शब्द का अर्थ बहुत ही गहरा और व्यापक है।
फिर राजनीति विज्ञान की सहायक प्राध्यापिका डॉक्टर मधुबाला जुवांठा ने संविधान की विशेषता की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे संविधान मे मौलिक अधिकार के साथ मौलिक कर्तव्य, नीति निर्देशक सिद्धांत , कार्यपालिका ,न्यायपालिका और विधायिका का प्रावधान सभी धर्म के लोगों जाति के लोगों को ध्यान में रखकर किया गया है| उन्होंने प्रस्तावना में उल्लेखित विभिन्न शब्दों की विस्तृत से व्याख्या की।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने कहा कि भारतीय संविधान की शुरुआत 1858 के भारत शासन अधिनियम के तहत की गई थी|जब पहली बार इस अधिनियम में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ भारतीयों के लिए भी संवैधानिक प्रावधान किए गए थे| अब मनुस्मृति से संबंधित कानून को समाप्त कर दिया गया था।
साथ ही इन्होंने कहा कि भारतीय संविधान का निर्माण भारतीयों के द्वारा किया जाएगा यह सर्वप्रथम 1924 ईस्वी में स्वराज पार्टी के संस्थापक सी आर दास ने की थी| जब चितरंजन दास की मृत्यु हुई तो फिर मोतीलाल नेहरू रिपोर्ट में कई संवैधानिक प्रावधान किए गए थे ।
फिर 1942 में क्रिप्स मिशन ने सर्वप्रथम संविधान भारतीयों के द्वारा बनाया जाए यह बात स्वीकार की, फिर 1946 ईस्वी में कैबिनेट मिशन ने संविधान सभा का गठन कर भारतीय संविधान की शुरुआत करवाई जो 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ इसीलिए 26 नवंबर को हम लोग संविधान दिवस के रूप में मनाते हैं।
इसके पश्चात महाविद्यालय स्तर पर छात्र-छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता कराई गई इस प्रतियोगिता में कुमारी राखी, कुमारी साक्षी रावत, कुमारी जिया, कुमारी मीनाक्षी , करण देव, और कपिल ने भाग लिया।
अंत में प्राचार्य मंजू कोगियाल ने छात्र-छात्राओं को अपना आशीर्वचन दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर ब्रीश कुमार ,डॉक्टर परमानंद चौहान , डॉ संदीप कुमार , शिक्षणेत्तर कर्मचारी श्री विनोद चौहान, श्री भुवन चन्द्र , अनुसेवक अनिल नेगी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Class 8th solution of ncert mensuration exercise 9,1 & 9.2 with concept of 2D & 3D shapes by sanjee sir