हरिद्वार: कनखल के हनुमंतपुरम में विधुत विभाग द्वारा एक रिटायर्ड कर्मचारी वीरेंद्र कुमार के घर लगाए गए नये स्मार्ट मीटर से उपभोक्ता पुष्पा देवी का पिछले दो महीने से 32 लाख से अधिक का बिल आ रहा है।

उनका फरवरी माह का बिल 32,84,039 रुपए का आया और उसके बाद मार्च में 32 लाख 84 हजार 810 रूपए का बिल आ गया।

रिटायर्ड कर्मी का घर होने के के कारण इतनी धनराशि के आ रहे बिल से पूरे घर में घबराहट का माहौल है। रिटायर्ड कर्मचारी वीरेंद्र कुमार ने विभाग से इस बिल को ठीक करने की गुहार लगाइ है , प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारियों संजीव नैयर प्रदीप कालरा अमन शर्मा संदीप शर्मा आदि ने बताया कि सरकार द्वारा इन मीटरों को अत्याधुनिक व उपभोक्ताओं के लिए सुविधाजनक बताया जा रहा है लेकिन अगर इसमें इस तरह की शिकायतों आ रही हैं तो इसका विरोध किया जाएगा।

About The Author