हरिद्वार: गत वर्षों की भांती इस वर्ष भी श्रमिक सेवा संघ ने आज 20/07/2025 को कावड़ियों की सेवा में बहादराबाद हाइवे पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया।

जिसमे कड़ी चावल , हलवा चाय केले और पानी का वितरण किया गया। श्रमिक सेवा की टीम पिछले पांच वर्षों से भंडारा कर रहे हैं जिसमें शिव भक्तों के साथ सायनोकेम फार्मास्युटिकल के प्रोडक्शन वीपी बालेन्द्र, इंटेक महासचिव और पूर्व विधायक प्रत्याशी कांग्रेस राजवीर सिंह चौहान, क्वालिटी वीपी दीपक बेनीवाल ,चौधरी , जयबीर त्यागी, वीपी मैस्कॉट फार्मा, रविराज चौहान , पुष्पेन्द्र सिंह, दुर्गेश शर्मा , नीरज सिंह , कपिल चौहान , नीरज गुप्ता , देवेंद्र राणा , मोहन राणा , अजय चौधरी , बलराज चौधरी,रजत धीमान, सिशीर उपाध्याय, सत्य प्रकाश दुबे, परवीन पांडे , विपिन चौहान, सतीश चौहान ने बड़चढ़कर हिस्सा लिया ।

About The Author