हरिद्वार: गत वर्षों की भांती इस वर्ष भी श्रमिक सेवा संघ ने आज 20/07/2025 को कावड़ियों की सेवा में बहादराबाद हाइवे पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया।
जिसमे कड़ी चावल , हलवा चाय केले और पानी का वितरण किया गया। श्रमिक सेवा की टीम पिछले पांच वर्षों से भंडारा कर रहे हैं जिसमें शिव भक्तों के साथ सायनोकेम फार्मास्युटिकल के प्रोडक्शन वीपी बालेन्द्र, इंटेक महासचिव और पूर्व विधायक प्रत्याशी कांग्रेस राजवीर सिंह चौहान, क्वालिटी वीपी दीपक बेनीवाल ,चौधरी , जयबीर त्यागी, वीपी मैस्कॉट फार्मा, रविराज चौहान , पुष्पेन्द्र सिंह, दुर्गेश शर्मा , नीरज सिंह , कपिल चौहान , नीरज गुप्ता , देवेंद्र राणा , मोहन राणा , अजय चौधरी , बलराज चौधरी,रजत धीमान, सिशीर उपाध्याय, सत्य प्रकाश दुबे, परवीन पांडे , विपिन चौहान, सतीश चौहान ने बड़चढ़कर हिस्सा लिया ।
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com