Thursday, October 16, 2025

समाचार

कोटा: अतिथि भाजपा अध्यक्ष राकेश जैन, हरिहर बाबा, यजमान संगीता देवेंद्र आस्था सक्सेना ने की महाआरती

कोटा, 3-9-2025 :गुरु नानक हाऊसिंग सोसायटी माला रोड कोटा में आज रात्रि में महा आरती में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमान राकेश जैन।

अतिविशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार हरिहर बाबा गणेश पूजा हेतु आयें..

इस अवसर पर मुख्य यजमान संस्कार भारती चित्तौड़ प्रांत कोटा महानगर के महामंत्री देवेंद्र सक्सेना, डॉ0 संगीता सक्सेना, आस्था सक्सेना आयोजन समिति के सत्यनारायण राठौड़ गिरिराज गुप्ता, पुजारी दीपक वैष्णव, छायांक बजाड भविष्य बजाड आदि ने अतिथियों का मंगल तिलक पगड़ी और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान किया।

अतिथियों ने समारोह की भूरि-भूरि प्रंशसा की तथा सड़क आदि समस्याओं का समाधान करने का आस्वासन दिया।

आज मुख्य यजमान परिवार.

आज महा आरती के यजमान

श्री देवेंद्र कुमार सक्सेना (संस्कार भारती चित्तौड़ प्रांत कोटा महानगर के महामंत्री ,

श्रीमती संगीता सक्सेना ,(संगीत गुरु एवं मंचीय कला प्रमुख संस्कार भारती चित्तौड़ प्रांत कोटा महानगर) एवं सुश्री आस्था सक्सेना (राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित गायिका ब्रांड एम्बेसेडर ) थी ।

इस अवसर पर कार्यालय मंत्री प्रदीप राठौड़, रेल मंडल सदस्य राजेश नागर, रणजीत जी, सत्यनारायण राठौड़, गिरिराज गुप्ता, दीपक वैष्णव, छायांक भविष्य बजाड सहित बड़ी संख्या में सोसायटी वासी उपस्थित थे

अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त प्राप्त किया।

About The Author