कोटा, 21 सितंबर: भाजपा राजस्थान के प्रदेश मीडिया संपर्क विभाग सहसंयोजक एवं राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल के शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्यासी अरविन्द सिसोदिया ने कहा कि “भारत की भावी पीढ़ी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रवादी विचारधारा ही एक मात्र आदर्श हैँ ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी देशविरोधी नीतियों और अङ्गेबाजी चरित्र के कारण जनता में पूरी तरह अप्रिय हो चुकी है। आज हालात यह हैं कि लोग कांग्रेस का नाम तक सुनना पसंद नहीं करते।
सिसोदिया ने चेताया कि कांग्रेस भारत में नेपाल और बांग्लादेश जैसी आराजकता और अस्थिरता पैदा करने का जो षड्यंत्र कर रही है। उसे देश की जागरूक युवा शक्ति कभी सफल नहीं होने देगी।” उन्होंने कहा कि ” कांग्रेस आराजकता उत्पन्न करने की निरंतर कोशिश कर रही है,कांग्रेस की देश विरोधी हरकतें भी लगातार उजागर हो रही है। याद रहे भारत की जनता देश के साथ बुरा बर्ताब कतई बर्दास्त नहीं करती।
सिसोदिया नें कहा कि मोदीजी पर भारत की जनता की 71प्रतिशत की एप्रूवल रेटिंग अर्थात स्वीकार्यता है, जो जनता के अटूट विश्वास से ही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी परिश्रम की पराकाष्ठा से भारत की युवा शक्ति के निरंतर आदर्श बने हुये हैँ। सादगी, ईमानदारी और कड़ी मेहनत से मोदीजी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत और मार्गदर्शक हैँ।
उन्होंने कहा कि ” मोदीजी ने सर्वाधिक नवाचार युवाशक्ति के लिये ही किये हैँ, डिजिटल इंडिया से स्टार्टअप तक में नौजवानों को ही नया मंच मिला है। स्वतंत्र भारत के इतिहास में युवा वर्ग के लिये इतनी कोशिशेँ कभी नहीं हुईं, जो वर्तमान एक दसक से हो रहीं हैँ।
सिसोदिया नें कहा कि ” मोदीजी नें जहां राष्ट्र की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए, राष्ट्र गौरव की रक्षा के लिये साहसपूर्ण कदम उठाये हैँ। वहीं आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया से युवाओं के सपनों को साकार करने की प्रतिब्धता को पूरा भी किया है । वे आधुनिक विज्ञान और तकनीक में नवाचारों से युवाओं के रोल मॉडल बनें। इसीलिए देश कहता है कि मोदी है तो मुमकिन है।
सिसोदिया नें कहा कि देश का नौजवान गद्दारों और मक्कारों को भली-भांति पहचान चुका है और उनके किसी भी छलावे में नहीं आने वाला है। बल्कि इस तरह के दलों को वो लगातार वोट की चोट से करारी हार देकर सबक सीखा रहा है।
उन्होंने कहा कि ” दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में चार में से तीन पदों पर देश के युवाओं नें ही राष्ट्रवादी छात्र संगठन एबीवीपी की भारी मत और समर्थन से जिता कर साफ कर दिया है कि,” देश का युवा देशहित के साथ खड़ा है”। इस जीत का सीधा संदेश है कि भारतीय युवा के लिए राष्ट्र ही हमेशा प्रथम था और राष्ट्र ही प्रथम है।
सिसोदिया नें कहा कि ” कांग्रेस बेबुनियाद और बकबास जैसे अविश्वसनीय बयानों के कारण ही अपनी छवि खराब कर चुकी है और लगातार बुरी तरह हार रही है।
वह “वोट चोरी” शब्द गढ़ के, अपने प्रति समाप्त जनविश्वास को ढक नहीं सकती । चुनाव आयोग पर झूठे आरोप लगाना उन लाखों कर्मचारियों का अपमान है, जो देश में निष्पक्ष चुनाव करवाते हैँ। इस तरह के झूठ की अनुमति देश का लोकतंत्र कदापि नहीं देता।
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव में एबीवीपी के अध्यक्ष पद प्रत्याशी नें कांग्रेस की एनएसयूआई उम्मीदवार को दो गुने से अधिक वोटों से हराया है, कांग्रेस को इस करारी हार से समझना चाहिए कि भारत में राष्ट्रवादी विचारधारा ही सर्वस्वीकार्य है।
उन्होंने कहा कि भारत के युवाओं का यह परिणाम दर्शाता है कि भारत का युवा न मक्कारी को बर्दाश्त करता है और न ही राष्ट्रविरोधियों को माफ करता है । अलोकप्रिय हो चुकी कांग्रेस आने वाले समय में अपने चाल, चरित्र और चेहरों के नकारात्मक व्यवहार के कारण और भी बड़ी पराजयों को झेलने के लिये तैयार रहे।