Thursday, October 16, 2025

समाचार

राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में मनोनित छात्र संघ परिषद का हुआ गठन

पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल। आज दिनांक 26 सितंबर 2025 को राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल में प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में छात्र संघ निर्वाचन समिति द्वारा मनोनित माध्यम से छात्र संघ परिषद का गठन किया गया है।

ज्ञातव्य है कि श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बादशाहीथौल से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में महाविद्यालय ने छात्र संघ चुनाव 2025-26 की अधिसूचना 20 सितंबर 2025 को जारी कर दी गईं थी जिसमे किसी भी छात्र-छात्राओं द्वारा तय समय तक रिक्त पदों हेतु कोई भी नामांकन नहीं किया गया है,

जिसके फलस्वरूप महाविद्यालय के छात्र संघ निर्वाचन अधिकारी डॉ. कुमार गौरव जैन ने समिति के सहयोग से एवं प्राचार्य के मार्गदर्शन में 24 सितंबर 2025 को छात्र-छात्राओं के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया कि महाविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राएं जिनकी मेरिट सूची में नाम है, जो सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में, क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में तथा विभिन्न कार्यक्रमों में विशेष सहयोग देते है एवं जिनका पूर्ववर्ती किसी भी कक्षा में कोई बैकलॉग न हो वे छात्र-छात्राएं ही मनोनित छात्र संघ परिषद के सदस्य होंगे।

इस क्रम में महाविद्यालय की छात्र संघ निर्वाचन समिति द्वारा 26 सितंबर 2025 को रिक्त पदों पर निम्न पदाधिकारियों को मनोनित किया गया है जिसमे छात्र संघ अध्यक्ष सूरज रावत, उपाध्यक्ष अंजली भट्ट, सचिव तनिषा गोदियाल, सह सचिव संजना कंडारी, कोषाध्यक्ष नैना ममगाई, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि देवेंद्र रावत तथा मनोनित सदस्यो में आरती, सानिया, सागर सिंह, महावीर नेगी, अंकित सिंह एवं सुमित सिंह कंडारी का नाम प्रमुख रूप से है। इन मनोनित पदाधिकारियों को प्राचार्य महोदय द्वारा 27 सितंबर 2025 को शपथ दिलाई जाएगी।

उक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश फोंदणी द्वारा दी गई है।

About The Author