अभिनव कौशिक एनटीन्यूज़, हरिद्वार, 7 अगस्त:  रोटरी क्लब कनखल के तत्वाधान में जिला कार्यालय रोशनाबाद में कैदियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन एडीएम केके मिश्रा ने किया। चिकित्सा शिविर कैदियों की नेत्र, दांत, हीमोग्लोबिन, शुगर, रक्तचाप की जांच चिकित्सीय टीम द्वारा की गयी।

जेल अधीक्षक मनोज आर्य के आग्रह पर कैदियों का स्वास्थ जांच शिविर लगाया। कार्यक्रम संयोजक डा.विशाल गर्ग ने 130 कैदियों की आंखों की जांच की। इस दौरान एडीएम केके मिश्रा ने कहा कि कैदियों के स्वास्थ्य की जांच समय समय पर की जानी चाहिए। रोटरी क्लब द्वारा आंखों व दांतों की जाच व अन्य रोगों के निदान व परामर्श का यह शिविर जेल में लगाया जाना प्रशंसनीय है। रोटरी क्लब सदैव ही जनसरोकारों के कार्यो में अपना योगदान देता चला आ रहा है।

कार्यक्रम संयोजक डा.विशाल गर्ग ने कहा कि जेलों में कैदियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। 130 कैदियों की आंखों की जांच की गयी। अधिकांश कैदियों की नजदीक की नजर कमजोर पायी गयी। उन्होंने कहा कि जल्द ही कैदियों को दूर व पास के नजर के चश्मे निःशुल्क रूप से दिए जाएंगे। रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा कोरोना काल में भी निःशुल्क रूप से स्वास्थ्य कैंप लगाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं दी गयी हैं। जनसेवा का यह अभियान निरंतर जारी है।

डा.विशाल गर्ग ने कहा कि जेल में कैदियों को अच्छा वातावरण मिलना चाहिए। जिससे वह अपराध छोड़कर व्यवहारिक जीवन में प्रवेश करें। जेल अधीक्षक मनोज आर्य जेल में कैदियों के लिए बेहतर इंतजाम कर रहे हैं। रोटरी क्लब के अध्यक्ष चेतन घई व सचिव हरपाल सिंह ने डा.विशाल गर्ग एवं दांतों के चिकित्सक डा.अश्विनी टोंक द्वारा निस्वार्थ सेवाभाव से शिविर में अपना योगदान दिया।

रोटरी क्लब में मानव सेवा अपना योगदान दे रहा है। कैदियों की स्वास्थ्य जांच समय समय पर की जानी चाहिए। अगले चरण में कैदियों के चश्मे भी वितरित किए जाएंगे। इस दौरान चिकित्सकों ने कैदियों को आंखों व दांतों को ठीक रखने के परामर्श भी दिए। इस अवसर पर आशीष सप्रा, विवेक गर्ग, राजीव अरोड़ा, मुकेश मल्होत्रा, मोहित अग्रवाल, डा.सरिता अग्रवाल, पूजा सप्रा, ऋचा घई, नरेश रानी गर्ग, प्रदीप तोमर, अजय तोमर, अनिल केशवानी आदि मौजूद रहे।