Wednesday, October 15, 2025

समाचार

UKSSSC पेपर लीक मामले में धामपुर का जेई गिरफ्तार

उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग  की भर्ती परीक्षा में हुई धांधली में लगातार एसटीएफ (STF) गिरफ्तारियां कर रही है। 2 दिन पहले ही 19वें आरोपी को उत्तराखंड के नौगांव उत्तरकाशी से STF ने पूछताछ के लिए उठाया था।

विगत गुरुवार को आरोपी से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं UKSSSC भर्ती Scam एक और आरोपी को अब STF ने धामपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी वर्तमान में जूनियर इंजीनियर (JE) के पद पर तैनात है।

एसएसपी STF अजय सिंह ने बताया कि उत्तराखंड परीक्षा पेपर लीक मामले में नकल माफिया के जुड़ रहे तार उत्तर प्रदेश के नकल माफिया से जुड़ रहे हैं। पूर्व में गिरफ्तार जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत और एक पूर्व आईएएस के भाई का गिरोह उत्तर प्रदेश के साथ ही मध्य प्रदेश और उत्तराखंड तीन राज्यों में बताए जा रहे हैं।

एसटीएफ उत्तराखंड ने लंबी गहन पूछताछ के बाद धामपुर निवासी जूनियर इंजीनियर ललित राज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आज आरोपी जूनियर इंजीनियर को न्यायलय में पेश किया जाएगा

घर पर 24 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने साॅल्व किए थे पेपर

पूर्व में गिरफ्तार और भाजपा में रहे जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत के साथ उत्तर प्रदेश के नकल माफिया के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी बताई जा रही है। इसे तोड़ने में STF को अब बड़ी सफलता मिल गई है। इस इंजीनियर के धामपर स्थित फ्लैट में 24 से ज्यादा पेपर देने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक दिन पहले लीक हुए पेपर के प्रश्न साॅल्व करवाए गए थे।

About The Author