December 28, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

अतिवृष्टि में गायब कांग्रेस, छेंप मिटाने की नौटंकी कर रही है – अरविन्द सिसोदिया 

  • भजनलाल शर्मा सरकार संवेदनशील, एक एक पल जनता की संभाल में जुटी रही – अरविन्द सिसोदिया 

कोटा 10 सितंबर:  बीजेपी राजस्थान के मीडिया संपर्क विभाग प्रदेश सहसंयोजक अरविंद सिसोदिया ने कहा है कि कोटा में कांग्रेस की रैली पूरी तरह से फ्लॉप शो रही है बहुत दूर दूर तक़ से बसों से लोगों को लाकर संख्या दिखाने की कोशिश की गईं और उसमें भी कोई रचनात्मक और तथ्यात्मक बात नहीं थी।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित वक्ताओं ने आदत के मुताबिक झूठी और भ्रामक बयानबाजी ही की है, जिसका कोई सिर पैर नहीं था। राजस्थान की जनता ने ही इन कोंग्रेसियों को अयोग्य होनें से राजस्थान की सत्ता से बेदखल किया था ।

सिसोदिया ने कहा कि राजस्थान की भजनलाल सरकार संवेदनशील सरकार है, अतिवृष्टि के दौरान वह निरंतर जनता के संपर्क में रही है, अतिवृष्टि के दौरान पल पल की चिंता की है, निरंतर अधिकारीयों कर्मचारियों का मार्गदर्शन किया है। और बरसात के बंद होते ही तुरंत ही मुख्यमंत्री, मंत्री, प्रभारी मंत्री और अधिकारी गण फील्ड में हुये नुकसान का जायजा ले रहे हैं ताकि इस अतिवृष्टि संकट के नुकसान से राहत हेतु शीघ्रतम सहायतायें भी की जा सकें।

कोटा में माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक, विधायक संदीप शर्मा, विधायक कल्पना देवी, जिला अध्यक्ष राकेश जैन, जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर सहित पूरा संगठन जन सेवा में जुटा हुआ रहा है । जबकि कांग्रेस नाम की चिड़िया भी कहीं नजर नहीं आई है.

उन्होंने कहा कि पूरे बरसात के मौसम में कांग्रेस कहीं नहीं थी, अब झूठी झूठी बयानबाजी और बेबुनियाद आरोपी की बौछार कर रहें, अपनी छेंप मिटाने की नौटंकी कर रही है।

About The Author