January 31, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

इतिहास विभाग की छात्रा नाजिया ने पास की यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा

वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर देहरादून में इतिहास विभाग की छात्रा नाजिया प्रवीन अंसारी ने यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दिसंबर 2022 95% (परसेंट) के साथ सहायक आचार्य पद हेतु क्वालीफाई की है।

मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि इतिहास विभाग के विभाग प्रभारी डॉ आशाराम बिजलवान, सहायक आचार्य डॉ राकेश मोहन नौटियाल, एवं डॉ विजय बहुगुणा ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं उसकी उपलब्धि पर उसे शुभकामनाएं भी दी।

महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जी आर सेमवाल ने इतिहास विभाग एवं छात्रा नाजिया को शुभकामनाएं दी एवं परास्नातक में पढ़ने वाले समस्त छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा में अपना भविष्य बनाने हेतु प्रेरणात्मक संदेश भी दिया । महाविद्यालय प्राध्यापक वर्ग ने छात्रा की उपलब्धि पर हर्ष एवं प्रसन्नता व्यक्त की।

About The Author