December 2, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

इन्दर सिंह रावत रा महाविद्यालय पौखाल में नवनिर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

Img 20231107 183316

इन्दर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल में छात्रसंघ निर्वाचन 2023-24 के लिये निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रम के तहत आज दिनाँक 07 नवंबर, 2023 को संपन्न हो गया।

नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए.एन. सिंह जी ने शपथ दिलाई तथा बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीI इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने कहा कि छात्रसंघ लोकतंत्र की प्रथम पाठशाला होती है। छात्रसंघ के माध्यम से विद्यार्थियों में नेतृत्व करने की क्षमता तथा किसी भी विषय पर विचार कर विश्लेषण करने की क्षमता विकसित होती है।

महाविद्यालय की मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. अंधरूति शाह ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव 2023-24 में अध्यक्ष पद पर शिवानी खरोला, उपाध्यक्ष पद पर कु. रोनिका, महासचिव के पद पर कु. मीनाक्षी, सहसचिव पद पर कु. अनीता, कोषाध्यक्ष पद पर आशीष सेमवाल तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर धीरज आर्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में डॉ. संजीव भट्ट, डॉ.बी.आर.भद्री, डॉ. अनुरोध प्रभाकर,श्रीमती संतोषी, डॉ. के.एल. गुप्ता, डॉ. श्याम कुमार और श्री मनोज राणा, श्री राजपाल सिंह, श्री राजेन्द्र सिंह राणा, श्री रोशन लाल, श्री गंभीर, श्री उत्तम रावत एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहीं।

About The Author