October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया वार्षिक समारोह

Img 20240504 Wa0018

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आज दिनाँक 4.5.24 को वार्षिक समारोह में शनिवार को रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही।

महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अर्चना धपवाल कीं अध्यक्षता में सांस्कृतिक, खेल और नमामि गंगे द्वारा 2023-24 में आयोजित प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय के छात्र संघ ने प्राचार्य श्रीमती अर्चना धपवाल को पुष्प गुच्छ भेंट कर के की। द्वीप प्रज्वलन के बाद उन्नति शर्मा (बी.ए. तृतीय वर्ष) ने सरस्वती वंदना पर शानदार प्रस्तुति दी ।

ईशारे (बी.ए. द्वितीय सेम ), शालिनी (बी.ए. द्वितीय सेम ), वंदना (बी.ए. चतुर्थ सेम) एवं काजल (बी.ए. द्वितीय सेम) ने गढ़वाली लोक गीत पर नृत्य किया। ऋषभ नेगी ( एम. ए. चतुर्थ सेम अर्थशास्त्र ) ने कविता लेखन में प्रथम स्थान प्राप्त किया और अपनी विजेता कविता का पाठ किया । तुषार (बी.एस.सी. द्वितीय सेम ) ने एकल गीत प्रस्तुत किया ।

कार्यक्रम का संचालन डॉ सृजना राणा एवं डॉ नौड़ियाल ने किया ।

About The Author