January 30, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कोचिंग संस्थान मोशन हरिद्वार के छात्र-छात्राओ ने बोर्ड परीक्षाओं में लहराया परचम

इंजीनियरिंग व मेडिकल की परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले उत्तराखंड के कोचिंग संस्थान मोशन हरिद्वार के छात्र एव छात्राओ ने बोर्ड परीक्षाओं में परचम लहराया ।

इंटर के छात्र आर्यमन श्रीवास्तव ने 93.5% एवं वंश शर्मा ने 89% अंक प्राप्त करके संस्थान एवं अपने माता पिता का गौरव बढ़ाया । हाई स्कूल में अंकुश प्रजापति ने 96.2, निहारिका मिश्रा ने 95.6 एवं अकांशा सिंह ने 95% अंक प्राप्त किए ।

मोशन हरिद्वार के डॉयरेक्टर रोहित कपूर ने सभी मेधावी छात्र छत्राओ को सम्मानित किया व उनकें उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।

मोशन संस्थान को सेंटर डॉयरेक्टर डॉ पारुल जैन ने विश्वास जताया कि संस्थान के छात्र भविष्य में इसी तरह का प्रदर्शन आने वाली प्रतियोगीं परीक्षाओं में भी करेंगे।

इस अवसर पर हरिद्वार संस्थान की सभी शिक्षकों ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाया एवं आगे भी उत्तम परिणाम देने का संकल्प किया ।

About The Author