January 14, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

खेलते-खेलते तीसरी मंजिल से गिरी मासूम बच्ची, घटना सीसीटीवी में कैद, देखें वीडियो

खेलते-खेलते तीसरी मंजिल से एक 6 वर्ष की मासूम बच्ची के गिरने की खबर सामने आयी है।

मध्यप्रदेश के भोपाल में छह साल की बच्ची तीसरी मंजिल की बालकनी से नीचे गिर गई। बच्ची को गंभीर हालत में परिजन हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। बच्ची के सिर और पीठ में अंदरूनी चोटें आई हैं।

घटना भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है। बच्ची घर की बालकनी में खेल रही थी, रेलिंग में लटककते समय उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह नीचे गिर गई।

वहां मौजूद लोगों ने बच्ची को आनन-फानन में उठाया और परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। बच्ची के सिर और पीठ में चोटें आई है।

घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख कर रहा है कि बच्ची रेलिंग से लटककर खेल रही थी, तभी अचानक वह नीचे गिर गई। वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

 

About The Author