December 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

डॉ सुरेश कुमार- डॉक्टर ऑफ साइंस उपाधि (मानद)- 2025 सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका से सम्मानित

उत्तराखंड हरिद्वार निवासी डॉ सुरेश कुमार(रसायन विज्ञान)को विश्वप्रसिद्ध विश्वविद्यालय – सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका (बोलीविया अमेरिका) द्वारा अतिप्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त उच्चतम उपाधि – डॉक्टर ऑफ साइंस (डी.एससी.) उपाधि (मानद)- 2025 से सम्मानित किया गया है।

इस अतिप्रतिष्ठित डी.एससी.उपाधि (मानद) को प्रदान करने लिए डॉ सुरेश कुमार के नाम का चयन भारत व अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध ख्याति प्राप्त वैज्ञानिकों, शिक्षाविदो एवं विषय विशेषज्ञों आदि से बनी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्क्रीनिंग समिति द्वारा किया गया।

यह प्रतिष्ठित डी.एससी. उपाधि (मानद)- 2025 को सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ अमेरिका (बोलीविया अमेरिका) एवं विश्व शिक्षा सभा द्वारा संयुक्त रूप से प्रायोजित किया गया।

डॉ. कुमार को यह डी.एससी.उपाधि (मानद)-2025 उनके द्वारा रसायन विज्ञान के क्षेत्र में विगत लगभग 25 वर्षों से भी अधिक समय से लगातार किए जा रहे उच्च गुणवत्तायुक्त अध्यापन कार्य,उच्च स्तरीय शोध कार्यों, शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार तकनीक का प्रयोग तथा उत्तराखंड उच्चशिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान कार्यों के लिए दिया गया है।

डॉ. सुरेश कुमार वर्तमान में उत्तराखंड पौड़ी के डॉक्टर पितांबर दत्त बर्तवाल राजकीय हिमालयन स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार (पौड़ी) के रसायन विभाग में कार्यरत है।

डॉ.कुमार को यह प्रतिष्ठित डी.एससी.उपाधि (मानद) महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) डी.एस.नेगी के हाथों से प्रदान किया गया।इस कार्यक्रम में रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अभिषेक गोयल, डॉ रंजना सिंह, डॉ जितेंद्र दिवाकर, डॉ भुवनेश कुमार एवं डॉ देवेंद्र सिंह आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

डॉ. कुमार इससे पूर्व में भी कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों जैसे रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड-2024, बेस्ट रिसर्चर अवार्ड- 2024 आदि से सम्मानित किया जा चुके हैं और अपने उत्तराखंड प्रदेश का नाम राष्ट्रीय – अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार रोशन कर रहे हैं।

डॉ कुमार के द्वारा 25 से अधिक शोध पत्र उच्च गुणवत्ता उक्त उच्च इंपैक्ट फैक्टर सहित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित किए जा चुके हैं इनके द्वारा 10 से अधिक भारतीय पेटेंट कराए जा चुके है तथा 03 से अधिक पुस्तकें रसायन विज्ञान विषय के मूलभूत सिद्धांतों पर लिखी जा चुकी है।

डाॅ0 सुरेश कुमार को इस अतिप्रतिष्ठित डॉक्टर ऑफ साइंस (डी. एससी.)उपाधि (मानद)-2025 से सम्मानित होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डाॅ0) डी0. एस0 नेगी, प्रोफेसर वसन्तिका कश्यप (विभागाध्यक्ष जन्तु विज्ञान), डॉ प्रोफेसर आशा देवी, (दर्शन शास्त्र), प्रोफेसर अभिषेक गोयल (विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान), प्रोफेसर राखी डिमरी (विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान), , प्रोफेसर रमेश सिंह चौहान (विभागाध्यक्ष बी.एड.विभाग), प्रोफेसर प्रीति रानी (विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग), प्रोफेसर आदेश कुमार(जन्तु विज्ञान विभाग), डॉ.प्रवीण जोशी (विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग),डाॅ0 संदीप कुमार (विभागाध्यक्ष समाज शास्त्र), डाॅ0 विनोद सिंह (विभागाध्यक्ष चित्रकला), डॉ.एस.के. गुप्ता (वाणिज्य विभाग, महाविद्यालय मीडिया प्रभारी)डाॅ0अजीत सिंह (विभागाध्यक्ष-राजनीति विज्ञान) , डॉ.भरत रावत (विभागाध्यक्ष-अर्थशास्त्र,)डाॅ0 हरीश प्रजापति(स्ववित्तपोशित बी0एड0विभाग) डाॅ0 हीरासिंह( क्रीड़ा विभाग) एवं महाविद्यालय के अन्य समस्त प्रोफेसर्स ने व शिक्षणेत्तर कार्मिकों श्रीमती अनिता धस्माना मु0.प्रशासनिक अधिकारी, श्री मती अर्चना भंडारी प्रशासनिक अधिकारी, श्री सुभाश चन्द्र वरिष्ठ सहायक आदि ने खुशी प्रकट करते हुए बधाई एवं शुभकामनाऐं दी।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डाॅ) डी. एस.नेगी ने डाॅ. सुरेश कुमार का विशेष रूप से उत्साह बढ़ाया तथा भविष्य में भी उनसे रसायन विज्ञान के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता पूर्वक अध्यापन कार्य क्षेत्र,शोध कार्य क्षेत्र में उत्थान लाने के लिए नवाचार तकनीक का उपयोग करते हुए और अधिक समर्पण से कार्य करने की अपेक्षा की गई जिससे उत्तराखंड उच्च शिक्षा का नाम राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी रहे।

कार्यक्रम के अंत में रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अभिषेक गोयल ने विभाग की इस उपलब्धि पर खुशी प्रकट करते हुए डॉ .सुरेश कुमार को प्रोत्साहित किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया|

About The Author