October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

देहारदून: मां-बाप की लाशों के बीच जिंदा मिला 4 दिन की मासूम बच्चा

उत्तराखंड: राज्य की राजधानी से देहारदून से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक घर से पति-पत्नी की लाश मिली हैं। लाशें तीन दिन पुरानी होने के कारण सड़ चुकी की थीं।

हैरानी की बात यह है कि मृतक दंपत्ति का 4-5 दिन का बच्चा लाशों के बीच जिंदा मिला। मामले का खुलासा तब हुआ जब घर से बदबू आने लगी थी।

क्लेमेंट टाउन मय थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और बच्चे को अस्पताल में एडमिट कराया है।

बताया जा रहा है कि युवक ने उधार लिया हुआ था, जिसे नहीं चुका पाने के कारण उनसे पत्नी सहित सुसाइड कर लिया।

जानकारी के अनुसार 13 जून को पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि एक घर से टर्नर रोड पर मौजूद घर में  किसी की डेड बॉडी हो सकती है क्योंकि काफी बदबू आ रही है।

सूचना पर क्लेमेंट टाउन मय थाना पुलिस थाना अध्यक्ष अपनी टीम के साथ टर्नर रोड पर मौजूद C13 मकान पर पहुंचे। जिसके कमरे के एक दरवाजे पर बाहर से ताला लगा था तथा दूसरे दरवाजे पर अंदर से कुंडी बंद थी मौके पर दरवाजे की जाली काटकर कुंडी खोली गई कमरे में देखा तो महिला और पुरुष की लाश फर्श पर पड़ी हुई थीं, जो फूल चुकी थीं और सड़ने लगी थीं। कमरे में काफी खून जमा था।

About The Author