आज दिनांक 8 जुलाई 2023 को पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश में बीएससी, बीकॉम, बीए प्रथम सेमेस्टर की वरीयता सूची जारी कर दी गई है।
परिसर के प्राचार्य प्रो0 एम0एस0 रावत द्वारा बताया गया कि सत्र 2023-24 हेतु नवीन प्रवेशार्थियों की प्रथम वरीयता सूची जारी कर परिसर की बेवसाइट पर अपलोड की गई है।
इस सूची में निम्न पाठ्यक्रमों बी0ए0/बी0कॉम0/बी0एस0सी0/बी0बी0ए0 एवं बी0सी0ए में प्रवेश लेने वाले प्रवेशार्थी परिसर की बेवसाइट https://sdsuvrishikesh.ac.in/default/aspx में वरीयता सूची पर अपना नाम देख कर दिनांक 12 जुलाई 2023 से 15 जुलाई 2023 के मध्य प्रातः 11 बजे से सायं 2 बजे तक काउंसिलिंग हेतु प्रवेश समिति के समक्ष प्रस्तुत होयें। साथ ही प्रवेशार्थियों को अपना एबीसी (एकेडमिक बैंक क्रेडिट) एवं आभा में भी अपना पंजीकरण करना प्रारम्भ करें ताकि जब उनका आई डी कार्ड उन्हें दिया जायेगा तो उसमें एबीसी पंजीकरण नम्बर भी लिखा आयेगा। साथ प्राचार्य जी द्वारा नवीन प्रवेशार्थियों के लिए अग्रिम शुभकामनायें भी दी गयी।


More Stories
राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में मकर संक्रांति के अवसर पर हुआ जागरुकता रैली का आयोजन
बीएचईएल शिव मंदिर सेक्टर1 में कथा के 10वें दिन राम जानकी कथा का बताया मूल सार
राजकीय महाविद्यालय पाबौ में ‘रोबस्ट वर्ल्ड ‘ द्वारा युवा जन- जागरण कार्यक्रम का आयोजन