November 13, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

बच्चे के जन्म के साथ ही अस्पताल से मिल जाएगा बच्चे को आधार कार्ड

प्राधिकरण यूआईडीएआई करने जा रहा है एक नई पहल जन्मजात बच्चों का आधार कार्ड बनाने के परेशानी से मिलेगी निजात .

आधार कार्ड वर्तमान समय में कितना महत्वपूर्ण दस्तावेज है यह सर्वविदित है, लिहाजा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआईडीएआई द्वारा अब नवजात शिशु को अस्पताल में ही आधार कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा, इसके लिए प्राधिकरण अस्पतालों को पंजीकरण की सुविधा भी देगा।

जानकारी के अनुसार, नवजात शिशु को आधार कार्ड देने के लिए जन्म रजिस्टर के साथ साझेदारी की कोशिश की जा रही है। उनके अनुसार देश में हर साल ढाई करोड़ बच्चों का जन्म होता है।

बता दें कि , जन्म के समय बच्चे की तस्वीर खींचकर उसे आधार कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा और 5 साल से कम उम्र के बच्चों का बायोमेट्रिक नहीं लिया जाता है। जबकि माता-पिता में किसी एक का बायोमेट्रिक आधार लिंक होता है और 5 साल बाद उन बच्चों का बायोमैट्रिक अपडेट किया जाएगा।

About The Author