December 27, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय पाबौ में “मुक्त शिक्षा: अवसर एवं संभावनाएं” थीम पर हुआ कार्यशाला का आयोजन

आज दिनांक 22 अगस्त 2025 को प्राचार्य प्रोफेसर सत्यप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में राजकीय महाविद्यालय पाबौ के स्मार्ट कक्ष में करियर काउंसलिंग समिति के अंतर्गत “मुक्त शिक्षा: अवसर एवं संभावनाएं” थीम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसमें विशेषज्ञ के रूप में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से डॉ सिद्धार्थ पोखरियाल असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड (विशिष्ट शिक्षा), डॉ वरुण असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड (विशिष्ट शिक्षा), श्री पंकज कुमार ,सहायक क्षेत्रीय निदेशक ओपन सेंट्रर पौड़ी, श्री सत्येंद्र रावत क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय पौड़ी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम विशेषज्ञों के क्रम में डॉ सिद्धार्थ पोखरियाल द्वारा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कोर्सों के बारे में जानकारी प्रदान की गई साथ ही महाविद्यालय में ओपन सेंटर स्थापित करने एवं ओपन परीक्षा केंद्र बनाए जाने की बात कही गई।

तदक्रम में श्री पंकज कुमार सहायक क्षेत्रीय निदेशक ओपन सेंटर पौड़ी द्वारा छात्रों को नॉन फॉर्मल एजुकेशन के अवसर एवं संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा द्वारा मुक्त शिक्षा के अपार संभावनाओं पर चर्चा की गई तथा सीखने की प्रक्रिया को जीवन पर्यंत बताते हुए सतत सीखने की बात कही गई।

कार्यक्रम का संचालन करियर काउंसलिंग समिति के नोडल अधिकारी डॉ सौरभ सिंह विभागाध्यक्ष, शिक्षाशास्त्र द्वारा किया गया डॉ सौरभ सिंह द्वारा शिक्षा की मुख्य धारा से वंचित किन्तु शिक्षा ग्रहण करने , जारी रखने,डिग्री बढ़ाने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए मुक्त शिक्षा को एक सशक्त विकल्प बताया।

कार्यक्रम में डॉ रजनी बाला विभागाध्यक्ष अंग्रेजी, डॉ गणेश चंद विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय, डॉ मुकेश शाह विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र ,डॉ सुनीता चौहान विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान, डॉ दीपक कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य संकाय, डॉ धनेन्द्र पवार विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग, डॉ धर्मेंद्र सिंह विभागाध्यक्ष संस्कृत विभाग आदि उपस्थित रहे।

About The Author