January 23, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में मतदान जागरूकता के अंतर्गत होली मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Img 20240324 Wa0000

इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में कल दिनांक 23 /3./2024 को प्राचार्य प्रोफेसर ए एन सिंह महोदय के निर्देशन में स्विप के नोडल अधिकारी डॉ संजीव भट्ट द्वारा मतदान जागरूकता के अंतर्गत होली मिलन कार्यक्रम का संयोजन किया गया ।

उन्होंने कहा कि पूर्ण मतदान की शपथ से ही पूर्ण होली मनाई जाए और साथ ही कहा कि अपनी बुराई को जलाकर अच्छाई अपनाना ही होली का पूर्ण त्यौहार सार्थक होता है

प्राचार्य प्रोफेसर ए एन सिंह जी द्वारा कहा गया होली रंगों का त्योहार सौहार्द प्रेम सद्भावना का त्यौहार है।

सभी को उन्होंने होली की अनेकानेक शुभकामनाएं प्रेषित की।

उपरोक्त कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉक्टर बी आर भद्री ,डॉ अन्धरुति शाह ,डॉ अनुरोध प्रभाकर ,डॉ के एल गुप्ता, डॉक्टर श्याम व कर्मचारी श्री राजेंद्र राणा, मनोज, राजपाल, अनिल, रोशन, कुसुम छात्राओं में कु मल्लिका, मानसी, गीतांजलि, अंजलि, आदि उपस्थित रहे।

About The Author