October 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय बलुवाकोट में नशे के दुष्प्रभाव विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट एंटी ड्रग सेल के तत्वाधान में नशे के दुष्प्रभाव विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

जिसमें छात्र-छात्राओं ने भी सहभागिता की प्रतियोगिता की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ अतुल चंद ने कहा कि नशा केवल एक व्यक्ति नहीं एक पूरे परिवार और पीढ़ी को बर्बाद करता है नशा करने से मुंह का कैंसर लीवर का कैंसर फेफड़े का कैंसर ब्रोंकाइटिस सहित कई सारी बीमारियां होने का खतरा रहता है।

बीमारियों से प्रभावित लोगों के मृत्यु भी हो जा रही हैं हम सभी को नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने हेतु मिलकर संकल्प लेना होगा कार्यक्रम का संचालन डॉ राहुल तिवारी ने किया।

IMG_20230719_172549

इस अवसर पर लोकेश, कु प्रीति, कु नेहा, कु,अंजली कु दीपा कु गरिमा सहित कई छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया मारी अंजलि ने कहा कि हमें अपने गांव घर से इसकी शुरुआत करनी होगी ।

कुमारी प्रीति ने कहा हम सभी को चेन बनाकर एक दूसरे को जोड़ते हुए काम करना होगा तभी हम इस बड़े दुर्व्यसन से छुटकारा पा सकते हैं कु गरिमा ने कहा कि नशे से किस तरह से परिवार बर्बाद होता है यह मैंने आंखों से देखा है मेरे पड़ोस में रहने वाले एक परिवार का होनहार लड़का केवल इसलिए नहीं पढ़ पाया क्योंकि उसके पिता नशा करते थे जो भी पैसा थोड़ा बहुत होता था उसका वह नशे में उड़ा देते थे नशे के कारण एक प्रतिभाशाली छात्र की पढ़ाई पूरी नहीं हो सकी और ऐसे कई लोग हैं जो नशे के दुष्प्रभाव से प्रभावित है ।

भाषण प्रतियोगिता में बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा गरिमा को प्रथम स्थान बीएससी द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा यशोदा भटको द्वितीय स्थान प्रथम प्रथम वर्ष की छात्रा अंजलि को तृतीय स्थान प्राप्त हुए डॉ राहुल डॉ संदीप तथा नक्षत्र पाठक निर्णायक की भूमिका निभाई।

डॉ चंद ने विजयी प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की इस अवसर पर श्री कविंद्र जोशी, शशांक, कु चांदनी, छात्रसंघ अध्यक्ष हेमराज, मनीष पंत, श्री मनोज कुमार, श्रीमती आशा ,श्रीमती अनीता , श्रीमती देवकी आदि ने सहयोग किया।

About The Author