October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालयय नरेन्द्र नगर: शक्ति बढ़ाने का सशक्त माध्यम है प्रतियोगिताएं–गोविन्द सिंह टोपवाल

नरेन्द्र नगर: धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्र नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा टीएचडीसी लिमिटेड ऋषिकेश के सहयोग से G 20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप के अंतर्गत “सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देना, भ्रष्टाचार को रोकना, और उससे लड़ना” विषय पर निबंध, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारभ करते हुये महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान एवं टीएचडीसी लिमिटेड ऋषिकेश के मानव संसाधान विभाग अधिकारी गोविन्द सिंह टोपवाल और किशोर सिंह राणा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि इस तरह की कहा कि इस तरह कि प्रतियोगिताओं से छात्र/छात्राओं मे अपने पठन पाठन से इतर अन्य महत्त्वपूर्ण मुददों को समझने की वैचारिक शक्ति बढ़ती है।

जिससे स्वंम के साथ समाज और देश को एक नई दिशा प्रदान करने की संभावना विकसित होती है।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं कार्यक्रम के संयोजक रहे डॉ. संजय कुमार ने बताया कि आज पूरा विश्व भ्रष्टाचार से अपने स्तर पर संघर्ष कर रहा है। वर्तमान मे भारत जी 20 के माध्यम से विभिन्न वैश्विक मुददों जैसे आर्थिक, पर्यावरण/जलवायु परिवर्तन , शांति और सुरक्षा, रोजगार तथा भ्रष्टाचार आदि विषयों पर विश्व का नेतृव कर रहा है ऐसे मे आवश्यक हो जाता है कि किसी भी समाज मे जन जागृति के कर्णधार युवा शक्ति को मानसिक तौर और अधिक सशक्त बनाया जाए ताकि वह नैतिक एवं संवैधानिक मूल्यों को जीवन मे अपनाकर भ्रष्टाचार से लड़ने और इसे जड़ से खत्म करने तथा भविष्य मे एक सुदृद एवं सशक्त समाज का निर्माण करते हुये विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ते हुये देश और विश्व को एक नयी राह दिखा सकें।

निबंध और स्लोगन प्रतियोगिता मे बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा सोनाली पुंडीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर बी. कॉम प्रथम वर्ष श्वेता खरवार तथा बी.ए.पर्यटन प्रथम वर्ष के छात्र सानिध्य ने हासिल किया।

पोस्टर मे गायत्री चमोली बी.ए. द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान हासिल करने मे सफल रही तो दीक्षा प्रजापति बी एस सी प्रथम वर्ष ने द्वितीय तथा श्वेता खरवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया I स्लोगन प्रतियोगिता मे सलोनी पुंडीर बी.ए. प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी तो रुखशाना बी. ए. प्रथम वर्ष एवं यमिनी बी.ए. प्रथम वर्ष क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने मे सफल रही।

सभी विजेता प्रतिभागियों को महविद्यालय के प्राचार्य एवं टीएचडीसी लिमिटेड ऋषिकेश के मानव संसाधान विभाग अधिकारी गोविन्द सिंह टोपवाल और किशोर सिंह राणा द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गये।

कार्यक्रम मे डॉ.राजपाल रावत, डॉ. सुधा रानी, डॉ.सृचान सचदेवा, नताशा, डॉ.हिमांशु डॉ. विजय प्रकाश, डॉ. देवेन्द्र कुमार, डॉ. ज्योति शैली, भूपेंद्र और दीपक लाल शाह के साथ सभी छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें ।

About The Author