January 14, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत स्नातक प्रथम वर्ष की छात्राओं को ग्रुप लीडर के रूप में किया गया चयनित

नवल टाइम्स न्यूज़, 27 सितंबर 2023: आज वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में  महाविद्यालय संरक्षक प्राचार्य प्रोफ जी आर सेमवाल के दिशा निर्देशन में महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ दीप्ति बगवाड़ी द्वारा महिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत स्नातक प्रथम सेमेस्टर बीए, बीएससी, एवं बीकॉम में अध्यनरत संस्थागत छात्राओं में से स्वेच्छा से आगे आने पर ऐसे स्वयंसेवियों को संकाय वार ग्रुप लीडर के रूप में नियुक्त किया गया।

मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि इन ग्रुप लीडर्स का काम सभी छात्रों के मध्य सामंजस्य स्थापित करते हुए, सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखना है। महिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत ग्रुप लीडर्स के माध्यम से छात्राओं के मध्य महाविद्यालय संबंधी समस्याओं का निवारण किया जाएगा।

महिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत आज लगभग 100 छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन किया गया एवं उन्हें उनके अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में अवगत कराया गया। संकायवार टीम लीडर्स के रूप में बीए प्रथम सेमेस्टर में सीनियर लीडर पल्लवी एवं जूनियर लीडर कल्पना का चयन किया गया।

बीएससी प्रथम सेमेस्टर में आरुषि सीनियर लीडर एवं जूनियर लीडर सुनाक्षी का चयन किया गया।बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में सीनियर लीडर समीक्षा एवं जूनियर लीडर प्रगति का चयन सर्वसम्मति से किया गया।

इसके पश्चात दूसरे चरण में छात्राओं से फीडबैक लिया जाएगा एवं विषय विशेषज्ञों की मदद से कॉन्सेल्लिंग के माध्यम से मनोचिकित्सक, महिला रोग विशेषज्ञ, कानूनी सलाहकार, शिक्षाविद आदि आमंत्रित किए जाएंगे।

About The Author