December 23, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट में छात्र संघ चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न

Img 20231107 Wa0020

राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट का छात्र संघ चुनाव प्राचार्य डॉ अतुल चंद दिशा निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ चुनाव में एबीवीपी द्वारा क्लीन स्वीप कर सभी पदों पर कब्जा किया गया।

अध्यक्ष पद पर प्रताप सिंह ने 213 मत प्राप्त किए जबकि उनके प्रतिद्वंदी एनएसयूआई के श्री हिमांशु 33मत प्राप्त कर सके इस प्रकार प्रताप सिंह ने 280 मतों से विजयी घोषित किए गए।

कोषाध्यक्ष अध्यक्ष पद पर मयंक को 36 मत और कुमारी मोनिका को 201 मत कर विजेता बनी उपाध्यक्ष छात्र पद पर सूरज सचिव पर कुमारी ममता संयुक्त सचिव पर कविराज सिंह विद्यालय प्रतिनिधि पर कुमारी सुचिता बिष्ट निर्विरोध चुने गए उपाध्यक्ष छात्रा का पर्चा अवैध घोषित होने के कारण रिक्त है।

छात्र संघ निर्वाचन में मतदान अधिकारी के रूप में सुश्री चंद्रा नबियाल श्री विकेश सिंह श्री सुधीर जोशी श्री नक्षत्र पाठक डाॅ कुलवीर सिंह राणा श्रीमती देवकी धामी श्रीमती अनीता ने चुनाव संपन्न कराई मतगणना के संयोजक डॉक्टर नवीन कुमार के निर्देशन में मतगणना संपन्न की गई।

जिसमें डॉ राहुल तिवारी श्री नक्षत्र पाठक श्री वीरेंद्र सिंह श्री ईश्वर सिंह श्री मनोज कुमार श्री विकास सिंह श्री कविंद्र जोशी श्रीमती आशा आदि ने सहयोग किया।

प्राचार्य डाॅ अतुल चंद ने नवनिर्वाचित समस्त छात्र पदाधिकारी को शपथ दिलाई और महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापको कर्मचारीयो और पुलिस प्रशासन एसडीएम आदि का सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया साथ ही समस्त छात्र संगठनों को भी शांति में चुनाव में सहयोग हेतु धन्यवाद दिया चुनाव को शांतिमय में ढंग से संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन की तरफ से महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुए।

कोतवाली धारचूला के इंस्पेक्टर श्री केअस रावत जी सब इंस्पेक्टर मेघा शर्मा एसओ बलुवाकोट श्री अनिल आर्या जी सब इंस्पेक्टर श्री नरेंद्र अधिकारी जी श्रीमती सरोजिनी फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया तहसीलदार श्री राम प्रसाद जी पर्यवेक्षक के रूप में आए थे।

About The Author