हरिद्वार: ज्वालापुर जटवाड़ा पुल घाट पर रविवार को नहाने आई महिला का चार वर्षीय बेटा गंगनहर की तेज धारा में बह गया। मासूम को बहता देख मां ने भी खुद को गंगनहर में झोंकने की कोशिश की, लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने समय रहते उसे बचा लिया।
घटना सुबह करीब 11:30 बजे की है। बरेली जनपद के थाना सिसगढ़ क्षेत्र स्थित ग्राम बिलसा निवासी सर्वेश, पत्नी सुरेश अपने बेटे के साथ इन दिनों ज्वालापुर की विष्णु लोक कॉलोनी, धीरवाली में रह रही हैं। रविवार को वह बेटे के साथ नहाने के लिए जटवाड़ा पुल क्षेत्र में गंगनहर किनारे पहुंची थीं।
नहाते समय बेटा अचानक फिसलकर तेज बहाव में बह गया। यह देख मां बेसुध हो गई और खुद भी गंगनहर में कूदने का प्रयास करने लगी। मौके पर मौजूद महिला कांस्टेबल पूनम सोरियाल और कांस्टेबल अनिल चौहान ने तत्परता दिखाते हुए महिला को पकड़कर बाहर खींच लिया और उसकी जान बचा ली।
बाद में पुलिस महिला को थाने ले गई, जहां समझाने-बुझाने के बाद उसे पति के सुपुर्द कर दिया गया। इधर, जल पुलिस और गोताखोरों की टीम गंगनहर में मासूम की तलाश कर रही है।


More Stories
कोटा: माधव बस्ती हिन्दू सम्मेलन पोस्टर का विमोचन
कोटा: राजकीय कला कन्या महाविद्यालय में वार्षिक चित्र प्रदर्शनी “सृजन” का आयोजन
टिहरी बांध झील पर पैराग्लाइडिंग के दौरान टला बड़ा हादसा, देखें वीडियो