हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में चिकित्सक के साथ गाली-गलौज करते हुए दबंगों ने मारपीट की। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश जुट गई है।
पुलिस के अनुसार, डॉ. अजीत गुप्ता निवासी जूर्स कंट्री ने बताया कि वह डब्ल्यूएचओ से जुड़े हैं और टिहरी जनपद में प्रभारी हैं। दो सितंबर को बेटी के जन्मदिन पर पार्टी में कुछ मेहमान आए थे।
रात में सुरक्षाकर्मी ने उनके पास आकर कहा कि पार्किंग से गाड़ी हटा लीजिए। इस पर वह तुरंत नीचे पहुंचे। आरोप है कि हिमांशु श्रीवास्तव निवासी पार्श्वनाथ टॉवर, जूर्स कंट्री ने नशे की हालत में उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी।
आरोप है कि गाली देने पर डॉक्टर ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। तभी हिमांशु ने पीछे से आकर अभद्रता की और ऑफिस के भारी बैग से उन पर वार कर दिया। जान से मारने की धमकी दी। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी संतोष सेमवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


More Stories
विहिप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही बर्बर जिहादी हिंसा पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की हस्तक्षेप की मांग–बजरंग दल का व्यापक आक्रोश प्रदर्शन
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में हुआ स्व० इंद्रमणि बडोनीजी की 100वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन
हरिद्वार: सरकारी भूमि पर कथित रूप से अवैध कॉलोनी निर्माण का लगाया आरोप